नई दिल्ली, फरवरी 27 -- यूट्यूब (YouTube) सुपरस्टार मिस्टरबीस्ट (MrBeast) अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ सौ मिलियन डॉलर जुटाना चाहते हैं। ताकि उनकी कंपनी की वैल्यू लगभग 5 बिलियन डॉलर हो जाए। यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय क्रिएटर ने निवेश के बारे में कई फाइनेंशियल फर्म और धनी व्यक्तियों से बात की है। इस मामले से जुड़े लोगों ने जानकारी देने से मना कर दिया है, क्योंकि सारी बातचीत गोपनीय है। बातचीत अभी अपने शुरुआती चरण में है। यह अभी तक साफ नहीं है कि कौन निवेश करेगा या वे टारगेट प्राइस पर ऐसा करेंगे या नहीं। यूट्यूब की दुनिया के इस स्टार का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है। एक होल्डिंग कंपनी को फंड करने के लिए पैसे जुटा रहा है, जो चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल्स, स्नैक कंपनी लंचली और उनकी वीडियो प्रोडक्शन कंपनी सहित कई बिजनेसेस का पूरा या आंशिक ओनरशिप रखती ह...