अलीगढ़, अगस्त 4 -- फोटो : - खैर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 1.45 लाख रुपये के नकली नोट बरामद - आरोपियों में दो बाल अपचारी, लूट व छिनैती की घटनाओं को दिया अंजाम - चार तमंचे, लूट की बाइक व स्कूटी के अलावा घटना में प्रयुक्त कार बरामद खैर, संवाददाता। ➡थाना खैर व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ग्रामीण की टीमों ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का सोमवार को खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी दोस्त हैं, जिनमें दो बाल अपचारी हैं। इन्होंने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा और खुद ही उसे प्रिंटर से प्रिंट करके असली के रूप में बाजार में चलाकर जेब खर्चा चलाते थे। ये लोग लूट व छिनैती की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। इनके पास से एक लाख 45 हजार 200 रुपये के नकली नोट, चोरी की बाइक, स्कूटी व तमंचा हुआ है। सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि रव...