नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 23 -- दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के साइबर थाना पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' की तर्ज पर लोगों को ठगने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तरुण शेखर शर्मा और आशा सिंह उर्फ ​​भावना के रूप में हुई है। यह दोनों फर्जी डायरेक्टर-प्रड्यूसर बन स्टार प्लस और हॉट स्टार पर प्रसारित होने वाले सीरियल्स में ब्रेक दिलाने के बहाने भोले-भाले लोगों को ठगते थे। आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो के जरिये ठगी की ट्रेनिंग ली थी। आलीशान जिंदगी जीने वाले आरोपी देशभर के महंगे होटलों में ठहरते थे। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में डाबरी के रघु नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटी एकता कपूर की एकेडमी से एक्टिंग और मॉडलिं...