गिरडीह, अक्टूबर 24 -- बिरनी, प्रतिनिधि। सरकारी बजट और रोजगार के अभाव में जहां लोग पलायन को मजबूर हैं, वहीं बिरनी मुखिया किशुन राम ने मिसाल पेश की है। उन्होंने बेरोजगारी से लड़ने व आत्मनिर्भर बनने के लिए एक एकड़ जमीन पर एक हजार केले का पेड़ लगाया। मुखिया किशुन राम ने बताया कि यूट्यूब से प्रेरणा लेकर बंगाल के दीघा से एक हजार केले का पेड़ मंगाया। पेड़ लगाने से पहले खेत को रोटावेटर हल से जुताई की एवं 5 फीट की दूरी में झिक-झिक विधि से पेड़ लगाया। 8 से 10 महीनों की मेहनत के बाद अब उनके खेतों में हरे-भरे केले के पेड़ लहलहा रहे हैं। फल देना भी शुरू हो गया है। हर दिन व्यापारी उनके घर पहुंचकर केला खरीद कर ले जाते हैं, जिससे मुखिया को अच्छी आमदनी हो रही है। अब वे न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अपने क्षेत्र के युवाओं को भी खेती के प्रति प्रेरित कर रहे ह...