बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- जैदपुर। स्थानीय पुलिस ने अन्तरजनपदीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैस कटर से एटीएम में चोरी करने वाले तीन शतिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से कार, गैस सिलेण्डर, तमंचा सहित कई उपकरण बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यू ट्यूब से गैस कटर मशीन चलाने व एटीएम को गैस कटर से काटने के बारे में सीखा था। पुलिस अधीक्षक ने जैदपुर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। जैदपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित अहमदपुर चौकी क्षेत्र के अर्न्तगत सोमवार को गश्त के दौरान कोतवाल संतोष सिंह को सूचना मिली कि अहमदपुर गोशाला तिराहा के पास कार में बैठे कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हंै। उन्होंने चौकी प्रभारी आलोक सिंह, विनय कुमार के साथ दलबल सहित मौके पर पहुंचे। टीम ने कार सवार तीन ...