नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दुबई एयर शो के दौरान तेजस फाइटर जेट के क्रैश में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। नमांश के पिता जगननाथ स्याल उस समय यूट्यूब पर अपने बेटे के एयर शो के वीडियो खोज रहे थे, जब उन्हें क्रैश की रिपोर्ट्स दिखीं और इसी तरह उन्हें अपने बेटे की मौत का पता चला। स्याल परिवार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पटियलकड़ गांव का मूल निवासी है। विंग कमांडर के पिता रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने अपने बेटे से गुरुवार को आखिरी बार बात की थी। उसने मुझे दुबई एयर शो में अपने परफॉर्मेंस को टीवी या यूट्यूब पर देखने को कहा था।' यह भी पढ़ें- बुलडोजर जस्टिस के खिलाफ दिया मेरा फैसला सबसे महत्वपूर्ण; CJI ने खुद बताया दिवंगत विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता ने कहा, 'शाम करीब 4 बजे मैं यूट्यूब पर एयर शो के वीडियो सर्च कर...