गोगरी, फरवरी 22 -- खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में जाली नोट छपाई करने का भंडाफोड़ होने पर खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जाली नोट छपाई के लिए हाई सिक्योरिटी पेपर मंगाने के आरोप में गिरफ्तार राटन गांव के मो. जिशान बदर की संपत्ति की जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि राटन के मो. जिशान जाली नोट छापने की तैयारी कर रखा था। इसकी जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर वे हाई सिक्योरिटी पेपर जिस पर पीतल के पटल तार लगा हुआ बरामद किया है। वो राटन गांव स्थित अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। पुलिस ने छापेमारी कर कई बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड आदि भी बरामद हुआ है। पुलिस अनुसंधान में राज्य या अन्तर्राज्यीय गिरोहों से इसका तार जुड़ा है इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच की जाएगी। इसमें शामिल जो भी लोग भी ह...