नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- यूपी के गोरखपुर में किशोर की एक अनजानी गलती से दीपावली की खुशियां दुख में बदल गईं। सोमवार को यूट्यूब देखकर घर पर बैलून बम बनाते समय 13 साल के किशोर के साथ बड़ा हादसा हो गया। बैलून बम किशोर के हाथ में ही फट गया। इससे उसके एक आंख में बारूद धंस गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी एक आंख की रोशनी जाने का खतरा मंडरा रहा है। किशोर के हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा भी झुलस गया है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। किशोर गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के पास के एक गांव का रहने वाला है। वह यूट्यूब देखने का शौकीन है। यूट्यूब पर ही किशोर ने बैलून से बम बनाने की विधि को देखा था। इसके बाद वह घर पर यूट्यूब को देखकर बैलून बम बनाने के लिए सामग्री जुटाई। बैलून बम में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गैस वाले गुब्बारे के साथ पटा...