फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूवर बढ़ाने और मॉनिटाइजेशन कराने के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने जयपुर निवासी 22 वर्षीय विक्रम को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम आईडी से लोगों को फंसाता था। नेहरू कॉलोनी निवासी ने शिकायत दी थी कि वह अपने यूट्यूब चैनल का मॉनिटाइजेशन कराना चाहता था। इंस्टाग्राम आईडी ऑफिशल_मोंटाइज0001 से संपर्क करने के बाद ठगों ने 99 हजार की मांग की और विभिन्न क्यूआर कोड से 90,500 रुपये ले लिए। जांच के बाद पुलिस ने जयपुर निवासी विक्रम को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह इंस्टाग्राम आईडी ऑपरेट करता था और लोगों को झांसा देकर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीए पास है और इससे पहले उसके साथी लक्ष्मण को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया ज...