नई दिल्ली, मई 1 -- यूट्यूब वीडियो के जरिए निवेशकों को गुमराह करने वाले 3 लोगों पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को मनीष मिश्रा, विवेक चौहान और अंकुर शर्मा को शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया। यह कार्रवाई उन पर अटलांटा लिमिटेड के शेयरों में निवेश के लिए यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो के माध्यम से निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में की गई है। यह कदम निवेशकों को ऑनलाइन गुमराह करने वालों के खिलाफ सेबी की सख्त रुख को दिखाता है।किस पर क्या हुई कार्रवाई सेबी ने मनीष मिश्रा पर 50 लाख रुपये और विवेक चौहान व अंकुर शर्मा पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मिश्रा और शर्मा को 10.38 लाख रुपये का अवैध लाभ भी निवेशक संरक्षण फंड (IPEF) में जमा करने का आदेश दिया गया। यह भी पढ़ें- आज बैंक और श...