हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- नामी यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अब साइबर सेल के साथ Meta की मदद लेगी। इसके लिए पुलिस ने Meta और साइबर सेल को पत्र भेजकर ई-मेल में मिली धमकी के सबूत एकत्र करने का अनुरोध किया है। सौरभ जोशी को हाल ही में ई-मेल के जरिए 5 करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली थी। आरोपी ने खुद को भाऊ गैंग का मेंबर बताया और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी। सौरभ जोशी ने खुद की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन मांगी है। यह भी पढ़ें- कौन हैं सौरभ जोशी, जिनके वीडियो के लाखों दीवाने; बिश्नोई पर भी मिल चुकी धमकी हल्द्वानी के रहने वाले सौरभ जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 15 सितंबर को उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल मिला। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए सौरभ जोशी से पूछताछ की जा चुकी है और पुलिस ने इससे जुड...