गढ़वा, जनवरी 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के यूट्यूबर विकास साहू के साथ मारपीट और मोबाइल तोड़ने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गढ़वा थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी राहुल कुमार, दीपूवा मोहल्ला निवासी मनोज ठाकुर, मझिआंव थाना क्षेत्र के देवनकारा गांव निवासी विवेक दूबे, बिशुनपुर निवासी सतीश कुमार यादव शामिल हैं। उक्त जानकारी शनिवार को एसडीपीओ नीरज कुमार ने गढ़वा थाने में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतना गांव निवासी यूट्यूबर विकास कुमार ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट कर जख्मी करने और मोबाइल क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ...