नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों यूट्यूबर और बॉक्सर जेक पॉल की एक बेहद खास और यूनिक कार जमकर चर्चा में है। दरअसल, जेक पॉल की "1 of 1" कस्टम बिल्ड कार की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह कोई आम सुपर SUV नहीं, बल्कि Ferrari Purosangue पर बेस्ड एक पूरी तरह कस्टमाइज्ड मॉडल है। इसे खास तौर पर जेक पॉल के लिए तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास कार की कुल कीमत करीब 7.5 लाख डॉलर यानी लगभग 6.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।हाई-एंड कस्टमाइजेशन इस कस्टम बिल्ड की शुरुआत Ferrari Purosangue से होती है जिसकी अमेरिका में शुरुआती कीमत करीब 4 लाख डॉलर (लगभग 3.58 करोड़ रुपये) है। लेकिन जेक पॉल की कार में Venuum जैसे हाई-एंड कस्टमाइजेशन ब्रांड के जरिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं...