ललितपुर, जनवरी 19 -- गिरार थाना अन्तर्गत डगडगी गोशाला के बहुचर्चित मामले के आरोपित यूट्यूबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्राम पंचायत धौर्रा निवासी एक झोलाछाप चिकित्सक की तहरीर पर जाखलौन थाना पुलिस ने आरोपित सहित दो के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाखलौन थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में धौर्रा निवासी कन्छेदीलाल पुत्र गनेशराम कुशवाहा ने बताया कि वह केन्द्रीय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद का डिप्लोमा होल्डर है और अपने गांव धौर्रा में हेल्थ केयर सेंटर के नाम से फर्स्ट एड आदि का कार्य करता है। एक दिन वह अपनी क्लीनिक पर बैठा था कि तभी खुद को पत्रकार बताने वाले विनय तिवारी व यूट्यूबर देवेंद्र कौशिक आए और उससे कहने लगे कि इस सेंटर को वह सीएमओ से कहकर बंद करवा देंगे। यूट्यूब चैनल पर फर्जी खबरें चलाकर...