नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में वंशिका अपनी मां से पहले विवाद और बाद में मारपीट करती दिखाई दे रही है। अपनी ही मां को जमीन पर गिराकर पीटते देख वंशिका के फालोअर भी अचंभित हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वंशिका का पहले अपनी मां से बहस हो रहा है। इसी बीच वंशिका ने मां को धक्का दे दिया। मां गिर जाती है तो दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है। वंशिका की मां ने बेटी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का है। मोदीनगर रोड पर वंशिका का मकान है। जहां वो परिवार के साथ रहती है। बताया जाता है कि यूट्यूबर बेटी और मां के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम दोनों में फिर विवाद हो गया। इसी विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दि...