गोरखपुर, अप्रैल 21 -- खुलासा मुख्य आरोपित राम सिंह था पहले महिला का करीबी, प्रदीप से छीन ली थी वह जगह मन में थी इसकी खुन्नस, दुकान पर कहासुनी के बाद साथियों को बुला कर कराई हत्या गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता यूट्यूबर महिला से ज्यादा करीब होने की वजह से प्रदीप साहनी (35) की हत्या की गई। जिस जगह पर प्रदीप साहनी पहुंच गया था वहां पहले राम सिंह का आना-जाना था। वह इस वजह से प्रदीप से खुन्नस रखता था और घटनावाली रात दुकान पर हुई कहासुनी के बाद राम सिंह ने अपने चार और साथियों को बुलाकर प्रदीप की लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करा दी। चार आरोपितों को पकड़ कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपित राम सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने होटल संचालक को जेल भिजवाने की वजह से हत्या को तथ्यहीन बताया। हालांकि यह बताया कि मुख्य आरोपित राम सिंह उस ...