संभल, नवम्बर 11 -- थाना असमोली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर कला की यूट्यूबर बहनें महक और परी एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिनों मुरादाबाद में ऑटो चालक से विवाद के बाद फिर सुर्खियों में आईं महक-परी ने सोमवार को असमोली थाने में शिकायती पत्र देकर दो युवकों पर उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। असमोली थाने पहुंची महक व परी ने पुलिस को बताया कि मुरादाबाद के दो युवक पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें फोन और सोशल मीडिया के जरिए परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि इनमें से एक युवक ने कुछ समय पहले उनका इंटरव्यू लिया था, जिसके दौरान उसने अभद्र और अश्लील बातें की थीं। महक का कहना है कि अब वही युवक और उसका साथी वीडियो बनाने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यूट्यूबर ने आरोप लगाया कि ये लोग उनकी सोशल मीडिया छवि खराब करने की कोशिश भी क...