हापुड़, नवम्बर 6 -- सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध एक इन्फ्लुएंसर और उसकी मां के बीच मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में यूट्यूबर अपनी मां के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह घटना बीती चार नवंबर को मोदीनगर रोड स्थित उसकी मां के आवास पर हुई है। अब पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि यूट्यूबर अपनी मां के आवास पर पहुंचती है। जहां पर मां-बेटी के बीच किसी बात पर विवाद हो रहा है। जिसके बाद बेटी मां से कहती है कि यह प्लाट उसका है और यह मकान भी उसका है। जिसके बाद वह अलमारी से कुछ कागज निकलाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद मां द्वारा विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई क...