गाज़ियाबाद, मई 30 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने यूट्यूबर पर छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की कॉलोनी में महिला परिवार के संग रहती है। उसका आरोप है कि करीब दो साल पहले उनकी रूपकिशोर (यूट्यूबर) निवासी अलीगढ़ से पहचान हुई थी। आरोप है कि रूपकिशोर ने मीडिया का काम सिखाने और किसी संस्थान में नौकरी दिलाने की बात कही थी, जिसके चलते वह बच्चों के साथ अलीगढ़ में रहने चली गई थी। इस दौरान आरोपी ने चोरी छिपे उनके अश्लील वीडियो बना लिए। पता चलने पर वह बच्चों के साथ वापस नी लौट आई। महिला ने बताया कि आरोपी ने लोनी आकर मिलने के लिए बुलाया। उसकी बात न मानने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वह बच्च...