नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- फिल्म धुरंधर की पूरी टीम जहां सक्सेस एंजॉय कर रही है। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर ध्रुव राठी ने फिल्म को एक खतरनाक प्रोपप्रोपेगेंडा और झूठी फिल्म बताया है। ध्रुव ने पहले भी फिल्म को वॉयलेंस से भरा बताया था, लेकिन अब नए वीडियो में ध्रुव ने फिल्म की बुराई करते हुए इसे 'खराब तरीके से बनी' फिल्मों से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।ध्रुव राठी ने फिल्म को बताया खतरनाक ध्रुव ने वीडियो शेयर किया जिसका टाइटल है रिएलिटी ऑफ धुरंधर। उन्होंने फिल्म को झूठा और वाहियात प्रोपेगेंडा मूवी बताया। ध्रुव बोलते हैं कि फिल्म काफी अच्छे से बनी है और कहा कि ये बहुत खतरनाक है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि ताज स्टोरी और द बंगाल फिल्म्स भी इतनी खतरनाक नहीं थी क्योंकि वो बकवास फिल्म थी। लेकिन धुरंधर एक एन्गेजिंग फिल्म थी। वह आगे बोलते हैं कि दिक...