नई दिल्ली, मई 19 -- दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाए गए गुरु गोबिंद सिंह साहिब का वीडियो बनाने और सिख भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। कमेटी ने राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'द सिख वॉरियर टू टेरिफाइड द मुगल्स शीर्षक से वीडियो अपलोड किया, जिसमें एआई के जरिए गुरु गोबिंद सिंह का चित्रण किया गया। कमेटी का कहना है कि सिख सिद्धांतों के अनुसार गुरु साहिबान की तस्वीरें या वीडियो बनाना और इस तरह प्रदर्शित करने पर मनाही है। राठी ने बिना सिख संस्थाओ...