बिहारशरीफ, मई 22 -- जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था आरोपित बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कथराही गांव में दीपनगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को बिन्द पुलिस के सहयोग से यूट्यूबर की हत्या के आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की। वह गिरफ्तार होने के बाद मंडल कारा की दीवार फांदकर फरार हो गया था। आरोपित कथराही गांव निवासी लालो मिस्त्री का पुत्र रणविजय कुमार है । थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि रहुई थाना के सोसंदी गांव निवासी यूट्यूवर हराधन कुमार कि तेजधार हथियार से हत्या की गयी थी। इस मामले में रणविजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कारागार में बंद आरोपी पांच माह पहले जेल कि दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय में समर्पण करने का नोटिस दिया। इसके बावजूद आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। आत्मसमर्पण...