संवाददाता, फरवरी 13 -- Leopard Entered the Wedding Ceremony: लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह में तेंदुआ घुस गया। यह शादी अवध चौराहे से दुबग्गा की ओर जाने वाले हरदोई बाईपास पर बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में हो रही थी। शादी समारोह के दौरान पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई। दूल्‍हा-दुल्‍हन और मेहमान जान बचाकर भागे। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, तो तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें वन दरोगा मुकद्दर अली जख्मी हो गए। शादी समारोह के एक वीडियोग्राफर और मैरिज लॉन कर्मचारी छत से कूद गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। देर रात तीन बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पाई। इसके बाद शादी की रस्‍में आगे बढ़ीं। बुद्धेश्वर फ्लाईओवर से उतरते ही एमएम मैरिज लॉन है। यहां आलमबाग पूरन नगर निवासी यूट्यूबर अक्षय की विक्रम नग...