मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। लालकुर्ती पुलिस ने नियम-कानून को ताक पर रखकर यू-टयूबर को थाने में थर्ड डिग्री दी। यू-टयूबर की महिला मित्र और साथ में ब्लॉग बनाने वाली युवती को भी रात के समय नियमों के खिलाफ थाने लाया गया। आरोप था दूसरे पक्ष के लोगों पर टिप्पणी की गई है। इसके बाद दरोगा ने मारपीट की और फोन का डाटा डिलीट करने के बाद 20 हजार रुपये की वसूली की और यू-टयूबर को छोड़ा। तोपखाना निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह यूटयूबर है और ऑनलाइन वीडियो बनाकर अपने यू-टयूब प्रोफाइल पर डालता है। कई बार वह लाइव वीडियो पर परिचित मेघा के साथ भी वीडियो बनाते हैं। बताया कि 25 जनवरी की रात उन्होंने मेघा के साथ ऑनलाइन वीडियो बनानी शुरू की थी। पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के परिवार को लेकर एक शब्द बोला गया था। इसे लेकर बाद में माफी भी मांग ली थी। बावजूद इसके पुलिस ...