गाजियाबाद, जनवरी 27 -- यूट्यूबर एल्विश यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गाजियाबाद की एक अदालत ने नोएडा के यूट्यूबर एल्विश यादव समेत तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नंदग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा अदालत के आदेश के बाद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह केस स्नेक वेनम तस्करी से जुड़े मामले में दर्ज हुआ है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। एडवोकेट पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा के मुताबिक राज नगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने अदालत में अर्जी दी थी कि उनके भाई गौरव गुप्ता ने एक साल पहले युट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 39 थाने में स्नेक वेनम तस्करी की शिकायत की थी। उसके बाद से एल्विश और उनके समर्थन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यह भी पढ़ें- शादी का झांसा दे लड़की का किया रेप, बनाया धर्म ...