नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अरमान मलिक इन दिनों विवाद में फंसे हैं। पटियाला अदालत ने अरमान और उनकी पत्नियों को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए बोला है। लेकिन इस बीच मलिक परिवार ने एक गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल, अरमान ने दोनों पत्नी कृतिका और पायल की फोटोज शेयर की हैं और लिखा कि घर में खुशियां आने वाली हैं।क्या है फोटो में पहली फोटो में पायल और कृतिका साथ खड़ी हैं और कृतिका ने हाथ में प्रेग्नेंसी चेक करने वाली किट रखी है। दूसरी फोटो में डबल पिंक लाइन्स दिख रही हैं मतलब की प्रेग्नेंसी पॉजिटिव है। उनके इस पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। कोई बोल रहा है कि 4 बच्चे कम थे क्या? किसी ने लिखा कि कोर्च से बचने का नया तरीका। एक ने लिखा कि क्रिकेट टीम ही बना लो।कौन है प्रेग्नेंट वैसे अभी कन्फर्म नहीं कि आखिर प्रेग्नेंट कौन है पायल या कृतिक...