नई दिल्ली, फरवरी 15 -- राजस्थान पर्यटन विभाग ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि IIFA ने अपूर्वा मखीजा को अपने प्रमोटर्स की सूची से हटा दिया है, जिससे वह सभी इवेंट से बाहर हो गई हैं। वह 20 फरवरी को उदयपुर में एक्टर अली फजल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर प्रमोशनल शूट में शामिल होने वाली थीं। हालांकि, विवाद के मद्देनजर उनका नाम चुपचाप हटा दिया गया। हालांकि, आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन उनके राजस्थान में मौजूद रहने का विरोध और मिल रही धमकियों के कारण यह फैसला लिया गया। यह विवाद तब बढ़ा जब 13 फरवरी को कोटा में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। राजपूत करणी सेना ने भी अपूर्वा की भागीदारी का विरोध किया, जिसमें उदयपुर डिवीजन के प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा, "ये लोग सोशल मीड...