देहरादून, जून 28 -- यूटीयू सॉफ्टवेयर घोटाले की जांच में शासन के ढुल मुल रवैये से नाराज छात्रों ने शनिवार को सचिवालय गेट के बाहर तकनीकी शिक्षा सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और शासन पर कार्रवाई जानबूझकर ना करने का आरोप लगाया। डीएवी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनिमिताओ के आरोपों के खिलाफ शासन ने जांच तो बैठाई थी। लेकिन दो माह बाद भी ना तो जांच रिपोर्ट आयी ना ही इन मामलों में कोई कार्रवाई हो पायी। जबकि शासन ने प्रारंभिक जांच में अनियमितताओं की जांच स्वीकार की थी। इसके बावजूद विवि के कुलपति और अन्य पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग व शासन पर घपलेबाजों को शहर देने का आरोप लगाया। विव...