देहरादून, जुलाई 2 -- यूटीयू ने डीप शिवा नाम से एआई आधारित चैटबॉट तैयार करने की अधिकारिक घोषणा की है। विवरण विवि की वेबसाइट पर अपलोड है। पहले चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। विवि कुलपति प्रो.ओंकार सिंह ने बताया कि विवि के कुलाधिपति राज्यपाल लेज.गुरमीत सिंह के आह्वान से प्रेरित होकर चैटबॉट को तैयार किया गया है। विवि द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भारतीय तकनीकी संस्थानों, विवि के इंजीनियर, प्रौद्योगिकी के यूजी, पीजी छात्रों की टीम कृषि, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन में से किसी भी विषय का चयन कर एआई आधारित चैटबॉट तैयार करेंगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों का मूल्यांकन शिक्षा एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञ करेंगे। तीन श्रेणियों में ओपन सोर्स एलएलएम संचालित चैटबॉट विक...