मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। यूटीएस ऐप जल्द ही बंद हो जाएगा। अब जनरल टिकट के लिए रेलवन ऐप से बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ऐप को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने अनारक्षित टिकट लेने पर तीन प्रतिशत छूट देने का भी फैसला किया है। रेलवे ने अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस ) मोबाइल ऐप को एक मार्च 2026 से बंद करने का फैसला किया है। इसकी जगह रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए जा रहे हैं। यूटीएस ऐप पर पंजीकरण स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सीजन टिकट जारी करना और नवीनीकरण करना भी स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। 14 जनवरी से रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर ये छूट मिलेगी। साथ ही सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर ये व्यवस्था लागू होगी। रेलवन ऐप...