रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 5,340 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 4,646 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 694 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार जनता इंटर कॉलेज, रुद्रपुर और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, काशीपुर को नोडल केंद्र बनाया गया। जिले के रुद्रपुर और काशीपुर क्षेत्रों में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए। यूटीईटी प्रथम में 2,615 और द्वितीय में 2,725 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। रुद्रपुर क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज, अटल उत्कृष्ट एएनझा राजकीय इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज और श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा के...