टिहरी, नवम्बर 11 -- यूटीईटी परीक्षा का परिणाम यथाशीघ्र घोषित करने की मांग अभ्यर्थियों ने की थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम न जारी होने के कारण उन्हें प्रदेश में चल रही बेसिक शिक्षकों की भर्ती से वंचित रहना पड़ेगा। परिणाम घोषित न किया गया तो अभ्यर्थी आंदोलन को बाध्य होंगे। अभ्यर्थियों में सुरेश रतूड़ी, अंकित, दीपक रावत, दीक्षा, अभिषेक, मोहन, नीरज आदि का कहना है कि बीते सितंबर के अंतिम सप्ताह में यूटीईटी की परीक्षा संपन्न हुई थी, लेकिन एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया है। जिससे यह स्थिति है कि युवा अभ्यर्थी वर्तमान मे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चल रही बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे इन अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार यूटीई...