पाकुड़, जनवरी 16 -- पाकुड़। नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार विचाराधीन कैदियों से संबंधित अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की पहली बैठक का आयोजन पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिवाकर पांडे ने किया। बैठक के दौरान जिले में निरुद्ध विचाराधीन कैदियों के मामलों की गहन समीक्षा की गई। ट्रायल की प्रगति, लंबित मामलों तथा विधिक सहायता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने जानकारी दी कि जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदियों को कुल 16 निर्धारित श्रेणियों के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। समीक्षा के क्रम में दो श्रेणियों के अंतर्गत तीन विचाराधीन कैदियों को जेल से रिहा करने हेतु अनुशंसा की गई। इस...