गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर में अत्याधुनिक एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने जल्द नलकूप परिसर के सभी आवास और कार्यालय शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। परिसर में मौजूद सभी 69 आवास को लोहिया एन्क्लेव में शिफ्ट किए जा रहे, वहीं जल्द ही वसुंधरा एन्क्लेव में भी शिफ्टिंग शुरू होगी। अब तक 11 आवास शिफ्ट किए जा चुके हैं। नवरात्र तक नलकूप विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी दोनों कालोनियों में शिफ्ट हो जाएंगे। टाइप ए के 14 आवासों में से 11 को वसुंधरा एन्क्लेव फेज एक व दो और तीन को लोहिया एन्क्लेव फेज एक में शिफ्ट होंगे। इसी तरह टाइप बी के नौ आवास, लोहिया एन्क्लेव फेज एक में...