झांसी, नवम्बर 22 -- बेसिक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। जिसको लेकर यूटा पदाधिकारी बीएसए आफिस पहुंचे। यहां 10 सूत्रीय ज्ञापन सोंपा। मांग की है कि सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाए। जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय और जिलामंत्री प्रशांतदीप बाजपेई के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा तथा त्वरित एवं विधिसम्मत कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन एवं फल वितरण हेतु अक्टूबर तक की धनराशि पूर्ण रूप से उपलब्ध न होने से संचालन प्रभावित हो रहा है, वहीं शासनादेश के विरुद्ध बेसिक विभाग के बाहर शिक्षकों की अवैध अस्थायी ड्यूटियाँ लगाई जा रही है। जिन्हें तत्काल समाप्त कर शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय भेजा जाए। शिक्षिकाओं की बाल्य देखभाल अवकाश तथा शिक्षकों के मेडिकल और अर्जित अ...