औरैया, नवम्बर 4 -- युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा मंगलवार को सहार ब्लॉक के नवी मोहन स्थित एक गेस्ट हाउस में शैक्षिक संगोष्ठी एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजन में यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर व शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी मौजूद रहे। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षामित्र घनश्याम सिंह और राम बाबू को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीईओ सहार सहित यूटा जिला पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टेट मुद्दे पर यूटा ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिक...