मथुरा, दिसम्बर 16 -- यूटा ने की परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग मथुरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिले में अत्यधिक ठंड व घने कोहरे के चलते परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय बदलने की मांग की है। इसे लेकर पदाधिकारियों ने डीएम एवं बीएसए के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम ने कहा कि लगातार शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण शिक्षक व विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री प्रशांत सारस्वत ने कहा कि सुबह घने कोहरे के कारण मार्ग स्पष्ट दिखाई नहीं देते, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कोषाध्यक्ष जतिन ने कहा कि अत्यधिक ठंड में जल्दी स्कूल आने से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने डीएम एवं बीएसए से विभिन्न परेशानियों के चलते परिषदीय विद्यालयों के समय में शीघ्र परिवर्तन...