मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ के यूटयूबर-ब्लॉगर विकास पूनिया का मेरठ पुलिस से चेकिंग के दौरान शनिवार शाम विवाद हो गया। सूरजकुंड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने यूट्यूबर की बाइक रोक ली और चोरी की बता दी। इस बात को लेकर यूटयूबर भड़क गया। सड़क पर वीडियो बनानी शुरू कर दी, जिसके बाद दो दरोगा ने यूट्यूबर को फटकारना और चालान करने की धमकी देना शुरू कर दिया। यूट्यूबर ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया और इसे बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। मात्र डेढ़ घंटे में इस वीडियो को दो हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। काफी कमेंट भी किए गए हैं। मेरठ के सकौती टांडा निवासी विकास पूनिया यूट्यूबर और ब्लॉगर है। इनका यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट है और 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विकास पूनिया अपनी बाइक पर मेरठ की सूरजकुंड मार्...