मुरादाबाद, जून 27 -- क्षेत्र के ग्राम प्रधान से एकयुवक ने दस हजार रुपये मांग लिए गए और पैसा ना मिलने पर प्रधान के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई। पीड़ित ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। निकटवर्ती ग्राम रुपपुर टन्डोला के ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लेखराज ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि यू ट्यूबर अक्सर उससे पैसे की मांग करता रहता है। हाल ही में युट्यूबर ने उससे दस हज़ार रुपये ये कहकर मांगे थे कि वह अपना ऑफिस बना रहे हैं। ग्राम प्रधान का कहना है कि जब उसने दस हज़ार रुपये देने में असमर्थता जताई तो यू ट्यूबर ने गांव में उसके विपक्षियों से मिलकर उसे बदनाम करने के उद्देश्य से एक वीडियो बनाई और उसे वीडियो भेजकर धमकी दी कि अब हम तुम्हे इतना बदनाम करेंगे कि तुम मुं...