नई दिल्ली, अगस्त 1 -- तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली 'एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी' ने गुरुवार को भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया। बड़ी बात यह है कि भाजपा का साथ छोड़ने से पहले OPS ने गुरुवार की ही सुबह राज्य के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एमके स्टालिन संग मॉर्निंग वॉक में गुफ्तगू की थी। बाद में वह औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। ओपीएस के NDA छोड़ने से गठबंधन में चल रहा तनावपूर्ण और अस्पष्ट संबंध अब समाप्त हो गए हैं। दरअसल, तमिलनाडु के सियासी हलकों में यह लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि ओ पनीरसेल्वम एनडीए गठबंधन में अपमानित और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ओपीएस के करीबियों के ...