अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 में समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विवि प्रवेश समिति ने प्रवेश आवेदन की सूचना जारी कर दी है। परिसर में संचालित यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। जबकि पीजी एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 25 जून तक होगा। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरएमएलएयू एडीएम डाट समर्थ डाट ईडीयू डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अवध विवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यूजी कोर्स के लिए आनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम तिथि 12 जून व ...