दुमका, जुलाई 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो कुनुल कंदिर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल 9 एजेंडों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वह टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आशा व्यक्त की उनके कार्यकाल में सभी का सहयोग प्राप्त होगा। बैठक में सर्वप्रथम 5 अप्रैल को आयोजित पिछली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों को अनुमोदित किया गया। इसके पश्चात परीक्षा बोर्ड की विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ...