साहिबगंज, मई 29 -- साहिबगंज। यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए एक जून से पोर्टल खुलेगा। इसे लेकर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन एक से 24 जून तक होगा। आवेदन शुल्क एक सौ रुपए लगेगा। जानकारी के मुताबिक 28 जून को पहला चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके आधार पर एक से 17 जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा। दूसरी सूची 19 जुलाई को प्रकाशित होगी। इस सूची के अनुसार 21 से 26 जुलाई तक नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया की तैयारी को लेकर सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...