धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 19-22, 20-23 व 21-24 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तीन जून से लेने की घोषणा की है। ओल्ड सेशन के छात्रों की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। शहर के पांच कॉलेजों का सेंटर विवि पीजी एकेडमिक ब्लॉक को बनाया गया है। वहीं केएसजीएम कॉलेज निरसा, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, बीबीएम कॉलेज बलियापुर व बाघमारा कॉलेज धनबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोकारो में बीडीए कॉलेज पिछड़ी, आरवीएस कॉलेज चास, एसएस कॉलेज चास, तेनुघाट कॉलेज में परीक्षा ली जाएगी। - 31 से शुरू होने वाली यूजी सेमे. तीन की परीक्षा स्थगित विश्वविद्यालय ने गर्मी छुट्टी के कारण 31 मई से प्रस्...