धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के यूजी सेमेस्टर तीन सत्र 2023-26/27 व ओल्ड सेशन के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 17 जुलाई से होम सेंटर में शुरू होगी। प्रायोगिक परीक्षा 26 जुलाई तक निर्धरित है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने कॉलेजों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संबंधित कॉलेज प्रायोगिक परीक्षाओं क स्वयं व्यवस्था करेंगे। बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति अन्य कॉलेजों से करनी होगी। परीक्षा केंद्रों को संबंधित पेपर की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन उत्तर पुस्तिकाओं और उपस्थिति पत्रक के साथ मार्क्स मेमो (ओएमआर) विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...