धनबाद, मई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में एक जून से गर्मी छुट्टी शुरू हो रही है। गर्मी छुट्टी 20 जून तक निर्धारित है। पूरी संभावना है कि गर्मी छुट्टी में घोषित यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा नहीं हो। परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए। विवि परीक्षा विभाग ने पिछले दिनों 31 मई से यूजी यूमेस्टर तीन सत्र 2022 व 2023 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा 12 जून तक निर्धारित है। गर्मी छुट्टी में परीक्षा लेने का विरोध बीबीएमकेयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया है। बीबीएमकेयूटा के विरोध को देखते हुए विवि प्रबंधन की ओर से यूजी सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि आगे बढ़ान...