आरा, सितम्बर 11 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के सेमेस्टर तीन सत्र 2024-28 और स्नातक सेमेस्टर पांच 2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा विभाग ने पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया है। आज शुक्रवार 12 सितंबर से 20 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा। परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी सत्यापन कॉलेज से कराएंगे। सत्यापन के बाद ही एडमिट कार्ड जारी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...