धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के दर्जनों छात्र-छात्राएं यूजी सेमेस्टर टू के दो-दो रिजल्ट से असमंजस में हैं। 25 फरवरी को जारी रिजल्ट में दर्जनों छात्र-छात्राओं का कम सीजीपीए था। गुरुवार शाम को अचानक से यूजी सेमेस्टर टू के रिजल्ट को रिवाइज किया गया। इससे कई छात्रों का सीजीपीए कम हो गया तो कई छात्रों का सीपीजीए अधिक गया है। इस कारण छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर एनएसएयूआई ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल से मिलकर एमडीसी टू इंग्लिश में कई छात्र-छात्राओं को शून्य मार्क्स मिलने का मामला उठाया। छात्रों ने कहा कि बच्चों अन्य सभी पेपर में अच्छा मार्क्स मिला है। इंग्लिश में ही कम मार्क्स मिला। एईसी टू (इंग्लिश/हिंदी) में भी शून्य मार्क्स है। कॉपी जांच में कोई त्रुटि हुई है त...