साहिबगंज, फरवरी 2 -- यूजी सेमेस्टर छह के परीक्षार्थियों के रिजल्ट में सुधार साहिबगंज। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर छह (2021-24) के रिजल्ट में सुधार हो गया है। इससे परीक्षार्थियों ने प्राचार्य एसआरआइ रिजवी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। दरअसल, यूजी सेमेस्टर छह के रिजल्ट में साहिबगंज कॉलेज के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के कई दर्जन परीक्षार्थियों को आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित कर देने से फेल हो गया था। इसकी शिकायत कई परीक्षार्थियों ने प्राचार्य से की है। प्राचार्य ने विश्वविद्यालय ऑफिस से बातकर रिजल्ट में सुधार कराया है। तीन देशों के 19 विदेशी पर्यटकों ने किया भ्रमण मंगलहाट । प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर व ऐतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया। विदेशी पर्यटक के दृष्टिकोण से राजमहल हमेशा ही पर्यटकों का पसंदीदा स्...