पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार से यूजी सेकेंड सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरु हो गया है। पूर्णिया कालेज को यूजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां मूल्यांकन कार्य को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा कुल 166 परीक्षक लगाये गये हैं। जबकि द्वितीय चरण में भी परीक्षक की नियुक्ति को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा सूची तैयार की जा रही है। मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा दस दिनों की अवधि निर्धारित की गई है। पूर्णिया कॉलेज में यूजी सत्र 2024-25 यूजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 का मूल्यांकन कार्य को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद...